¡Sorpréndeme!

Bihar: Tejashwi Yadav की दो टूक, NMCH के अधीक्षक का निलंबन वापस नहीं होगा | वनइंडिया हिंदी *News

2022-10-16 727 Dailymotion

बिहार (Bihar) की राजधानी (PATNA) पटना के सबसे बड़े अस्पताल नालंदा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल यानि कि एनएमसीएच (NMCH) के अधीक्षक का निलंबन अब सरकार और डॉक्टरों के बीच टकराव का कारण बन गया है. स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन आमने-सामने आ गये हैं. आइएमए ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार(CM Nitish Kumar) को पत्र लिखकर एनएमसीएच के अधीक्षक प्रोफेसर डॉ बिनोद कुमार सिंह का निलंबन रद्द करने की मांग की है,वहीं डॉक्टरों के इस रवैये पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav)ने दो टूक शब्दों में कहा है कि सरकार अपने फैसले को वापस नहीं लेने जा रही है.

patna news, Tejashawi Yadav, IMA , NMCH, NMCH patna, NMCH strike, bihar doctor news, suspension of superintendent , bihar news, superintendent of NMCH, तेजस्वी यादव, अस्पताल अधीक्षक, निलंबित डॉक्टर, cm nitish kumar, deputy cm tejashwi yadav, oneindia hindi,वनइंडिया हिंदी, oneindia hindi news,वनइंडिया हिंदी न्यूज़

#TejashwiYadav #Bihar #NMCH